सीपत NTPC में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर

हिमांशु गुप्ता । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के NTPC के बॉयलरो की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां लोहे की जाली और प्लेट के साथ मजदूर नीचे गिर गए। इस हादसे में 7 में से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं 3 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय ने NTPC गेट के सामने की रोड को जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीपत के पावर प्लांट में यूनिट 5 में ओवराइलिंग कार्य चल रहा था l यह काम गोरख नाथ ठेका कंपनी कर रहा था l जिस दौरान यह बड़ी दुर्घटना हुई है l लोहे की लगी एंगल से भाड़ा बांधकर मजदूरों के द्वारा कार्य किया जा रहा था कि अचानक यह घटना घटी है l
हादसे की सूचना मिलते ही प्लांट प्रशासन, स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। अब तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला गया है, जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो चुकी है। वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने सड़क किया जाम
स्थानीय लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई। NTPC गेट के सामने की रोड को जाम कर दिया। मजदूरों के परिजन काफी घबराए हुए हैं और अपने अपनों की सलामती के लिए मौके पर डटे हुए हैं।