Chhattisgarh : बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने गर्लफ्रेंड ने अपनाया शॉर्टकट, पहुंच गई हवालात

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक गर्लफ्रेंड ने अपने बायफ्रेंड के लिए बाइक खरीदने के लिए चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. प्रेमिका ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. वहां चोरी की प्लानिंग की और मकान से 95 हजार कैश समेत 2 लाख के जेवर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
बॉयफ्रेंड को बाइक दिलवाने प्रेमिका बनी चोर
मामला कांकेर जिले के हल्बा चौकी क्षेत्र का है. यहां अपने बॉयफ्रेंड को बाइक दिलवाने के लिए प्रेमिका चोर बन गई और सूने मकान से 95 हजारी नगदी और 2 लाख के जेवरों चोरी को अंजाम दे डाला. कांकेर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी के लिए बाइक खरीदने प्रेमिका ने परिचित के घर चोरी का प्लान बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. कांकेर पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार भी कर लिया है.

कांकेर पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त को हल्बा चौकी अंतर्गत डूमरपानी गांव के रहने वाले कन्हैया पटेल ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. अज्ञात चोरी के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. तलाश के दौरान सूचना मिली कि करुणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा चोरी के दिन संदिग्ध अवस्था में गांव में घूम रहे थे. इस जानकारी के आधार पर दोनों आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर करूणा पटेल ने अपराध स्वीकार कर लिया.
आरोपी गर्लफ्रेंड करुणा ने बताया कि अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को बाइक खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होने पर दोनों ने मिलकर अपने परिचित के घर पर चोरी करने की योजना बनाई. आरोपियों ने प्रार्थी के घर में रखे बसूला से कमरे का ताला तोड़ी और कमरे के अंदर गई. यहां पर कमरे में दो पेटियां थी, जिसे तोड़कर नकद पैसा और जेवर को चोरी करके घर से बाहर निकल गई. इसके बाद अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को गाड़ी खरीदने के लिए नकद रकम को दे दी और जेवर को अपने घर में ले गई.
पुलिस ने कैश और जेवर किए जब्त
पुलिस द्वारा चोरी की रकम 95 हजार कैश ताम्रध्वज विश्वकर्मा के घर से और 2 लाख के जेवर करुणा पटेल के घर से बरामद किया है. दोनों आरोपी को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.