छत्तीसगढ़ के इस गांव में बच्चों का मोबाइल पर गेम खेलने की मनाही, पकड़े गए तो परिजनो पर लगेगा ₹ 3 हजार जुर्माना

राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक के ग्राम गहिराभेड़ी की पंचायत ने एक अलग तरह का फैसला किया है यहां बच्चों के वीडियो गेम की लत छुड़वाने के लिए गांव में बैठक कर मुनादी कराई गई. इसके तहत यह कहा गया कि अगर आपके बच्चे मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते पाए जाते हैं तो बच्चों के माता पिता पर 3 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.
बच्चों के मोबाइल गेम की बढ़ती बुरी लत से परेशान होकर गांव वालों ने मिलकर यह फैसला लिया है. इसके तहत जो बच्चे मोबाइल गेम खेलते पाए जाते हैं तो उनके परिजनों पर 3 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा, इसके लिए माह में तीन बार मुनादी कराई गई है, हालांकि अब तक इस संबंध में एक भी अर्थदंड नहीं वसूला गया है. इस मुनादी और फैसले का असर गांव के बच्चों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. ग्रामीण चाहते हैं कि बच्चे पढ़ाई व खेलकूद में ध्यान दें. मोबाइल से दूर रहें

सूचना देने वाले को एक हजार रुपए का इनाम
इस संबंध में सूचना देने वाले को इसके लिए एक हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। बाकायदा कोतवाल ने इसके लिए मुनादी भी कर दी है। मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए पंचायत का अनूठा फैसला सभी ने मिलकर लिया।