निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करने सीएम साय विदेश रवाना

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। विदेश रवाना होने से पहले सीएम साय ने कहा- जापान वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन में शामिल होने के लिए जा रहा हूं। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग,ऑटोमोबाइल्स तीनों क्षेत्र में अच्छा काम है। सीएम साय ने आगे कहा- प्रदेश में भी ऑटोमोबाइल्स,इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में अपार संभावना है। प्रदेश की नई उद्योग नीति को लेकर जा रहे हैं। निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करेंगे। नई उद्योग नीति आने के बाद साढ़े 6 लाख करोड़ का निवेश आया है।
इस दौरे का उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाना, औद्योगिक विकास को गति देना और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसर तलाशना है। सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी शामिल रहेंगे।
आज जापान एवं दक्षिण कोरिया के दस दिवसीय प्रवास पर रवाना हो रहा हूं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 21, 2025
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में शुभकामनाएं देने पहुँचे मेरे सम्माननीय सहयोगी कैबिनेट मंत्री श्री राम विचार नेताम जी, श्री टंकराम वर्मा जी, श्री गजेंद्र यादव जी, गुरु खुशवंत साहेब जी एवं विधायक श्री पुरंदर… pic.twitter.com/Ju88G8T4ef