छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

फरार तोमर बंधुओं के खिलाफ आज हो सकती है बड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन कुर्क करेगा संपत्ति

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन की टीम फरार तोमर बंधुओं वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। जिला प्रशासन की तरफ से तोमर बंधुओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। रायपुर जिला प्रशासन की टीम की द्वारा तोमर बंधुओं के करोड़़ों के मकान, जमीन और लग्जरी कारों को कुर्क किया जाएगा।

संपत्ति की जाएगी कुर्क
बता दें कि, वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ सूदखोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट के कई मामले दर्ज है। दोनों ही भाई पिछले दो महीने से फरार चल रहे हैं। वहीं अब जिला प्रशासन की टीम ने लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। इससे पहले भी तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की थी। प्रशासन की टीम ने रोहित और वीरेंद्र तोमर के आलिशान ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था।

पिछले कई महिनो से है फरार
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु, वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर—पिछले कई महीनों से लगातार फरार हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इनके खिलाफ सूदखोरी, उगाही, मारपीट, धोखाधड़ी, एवं अवैध हथियारों के उपयोग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। शहर में इनकी दबंगई और अवैध कारोबार के चलते इन्हें हिस्ट्रीशीटर की श्रेणी में रखा गया है।

सूदखोरी एवं अवैध लेन-देन
तोमर बंधु लंबे समय से सूदखोरी का कारोबार करते रहे हैं। ऊंचे ब्याज दर पर पैसा देकर आम लोगों एवं व्यापारियों की संपत्तियों, वाहनों पर कब्जा कर लेते थे। कई बार मूलधन से दो-तीन गुना ज्यादा चुकाने के बावजूद लोग संपत्ति वापस नहीं पा सके.

ब्लैकमेलिंग और वसूली
धमकी व मारपीट के जरिए वसूली का धंधा भी इनका प्रमुख आपराधिक क्षेत्र रहा है। दोनों भाइयों ने एक संगठित नेटवर्क बनाकर रायपुर और आसपास के इलाकों में अपना दबदबा बनाया था।

अवैध ऑफिस, संपत्ति और आलीशान बंगला
भाटागांव में इनके द्वारा अवैध रूप से बनाया गया आलीशान ऑफिस नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है। इस कार्यालय का निर्माण बिना अनुमति के हुआ था, और वहीं से उनकी सूदखोरी व अन्य अवैध गतिविधियां संचालित होती थी। कार्यालय रोहित तोमर की पत्नी भावना के नाम पर संचालित था, जो कारोबार में साझीदार थी।

जमानत याचिका खारिज
वीरेंद्र और रोहित तोमर की अग्रिम जमानत याचिका सत्र न्यायालय, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट और CBI कोर्ट तीनों ने खारिज कर दी है।

इनाम घोषित एवं संपत्ति कुर्की
पुलिस ने दोनों भाइयों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अदालत ने रायपुर कलेक्टर को चार संपत्तियों की कुर्की के लिए प्रतिवेदन भेजा है। अगर दोनों भाई कोर्ट में पेश नहीं होते, तो उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

दोनों भाई करीब दो-तीन महीने से लगातार फरार हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। उनकी पत्नियां भी कई मामलों में सहयोगी रही हैं और इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

सख्त प्रशासनिक कदम
प्रशासन की तरफ से इनके अवैध दफ्तर और संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना, कोर्ट द्वारा संपत्ति कुर्की के आदेश, गैर-जमानती वारंट की रणनीति आदि से इनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस सख्त कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button