छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
न्यायधानी बिलासपुर में वंदे भारत के कोच की धुलाई करते समय हाइटेंशन तार की चपेट में आया ठेकाकर्मी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में वंदे भारत के कोच की धुलाई करते समय एक ठेकाकर्मी युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। सफाई- धुलाई करते समय अचानक ठेकाकर्मी युवक का हाथ हाइटेंशन तार पर पड़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.