Chhattisgarh : RMSA पोर्टा केबिन के 24 अधीक्षकों पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार के मामले में पद से हटाए गए

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के 26 आरएमएसए पोर्टा केबिन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए 24 अधीक्षकों को पद से हटाया दिया गया है । लगभग डेढ़ करोड़ के बिना बिल सामान खरीदी के कारण पहले ही एपीओ पुरुषोत्तम चंद्रकार को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि उक्त दोनों के कहने पर पोर्टा केबिन के अधीक्षकों ने बिना बिल के भुगतान कर दिया। जबकि अधीक्षकों की दलील है कि पूर्व में भी इस तरह से चलते संबंधित फर्म को भुगतना कराया गया। इस फर्जी भुगतान के संबंध में प्रशासन द्वारा दो विभागीय लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। सबसे ज्यादा भोपालपटनम ब्लॉक के 11 अधीक्षक पर हटाने की कार्रवाई की।
24 अधीक्षकों पर पद से हटाने की कार्रवाई
पोर्टा केबिन के 24 अधीक्षकों को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अधीक्षक पद से हटाकर नये लोगों को कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। ज्ञात हो कि जिले के चारों ब्लॉक के पोर्टा केबिन अधीक्षक जिन्होंने भुगतान की कार्रवाई की उन्हें कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा पद से हटाया गया।


