छत्तीसगढ़ में नए मंत्री का स्वागत हो ही नहीं पाया, इससे पहले निगम ने निकलवा दिए बैनर पोस्टर, बना चर्चा का विषय

सरगुज़ा जिले में कैबिनेट मिनिस्टर बनने के बाद मंत्री राजेश अग्रवाल के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार मंत्री राजेश अग्रवाल का स्वागत तारा से लेकर अम्बिकापुर तक जगह जगह किया जाना तय था। इसके लिए बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं। इसी बीच अंबिकापुर शहर में मंत्री जी का पोस्टर बैनर हटाने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में हटाए जा रहे ये बैनर पोस्टर कहीं दूसरी जगह के नहीं बल्कि अंबिकापुर शहर के नए बने मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय निवास के सामने डिवाइडर के पोल पर लगाये गए है। जिसे निगम का उड़न दस्ता की टीम निकालते दिख रही है।

अंबिकापुर विधायक को मंत्रिमंडल में जगह
बता दें कि डेढ़ वर्षों से चर्चा चल रही थी कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद साय सरकार में अंबिकापुर विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। इसके बाद अब मंत्री जी के अंबिकापुर प्रथम आगमन पर तैयारी जोर शोर से शुरु हो गई है। इसी बीच आज नगर निगम उडनदस्ता की टीम के द्वारा मंत्री राजेश अग्रवाल का पोस्टर बैनर उखाड़ कर ले जाने के बाद शहर में चर्चा का विषय बन हुआ है।
मैं खुद ही भरपूर पोस्टर लगवाई हूं – महापौर मंजूषा
मामले को लेकर जब महिला महापौर मंजूषा भगत से सवाल किया गया की मंत्री जी का स्वागत भी नहीं हो पाया और नगर निगम की टीम के द्वारा पोस्टर बैनर भाजपा का झंडा उतार दिया गया ? तो इस पर महापौर मंजूषा भगत का कहना है कि ऐसा कोई पोस्टर बैनर नहीं उतारा गया है, मैं खुद ही भरपूर पोस्टर लगवाई हूं। उनका कहना है कि पुराने बैनर पोस्टर हटाये गए हैं ताकि नए लगाए जा सके।
हालांकि जो पोस्टर उतारा गया वो राजेश अग्रवाल के मंत्री बनाये जाने के शुभकामना वाला ही था, जो कितना पुराना हो सकता है ये खुद समझा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से सरगुज़ा भाजपा और संगठन में चल रहा है, उससे साफ है कि जिले के अंदर खाने में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।