एनएचएम कर्मियों के नियमितीकरण की मांग पूरी करने के लिए केंद्र सहमति की जरुरी – स्वास्थ्य मंत्री

छछत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16000 कर्मचारियों का हड़ताल जारी है। कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है , मंत्री ने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की चार-पांच मांग को पूरा किया जा चुका है,. 22% वेतन वृद्धि ट्रांसफर नीति बनाने की सहमति बन चुकी है साथ ही 30 दिन के चिकित्सकीय अवकाश जैसी मांगों की सहमति दी जा चुकी है, कर्मियों की नियमितीकरण के मुख्य मांग पर उन्होंने कहा कि नियमितीकरण की मांग के लिए केंद्र की सहमति जरुरी है इसके बिना इसे पूरा कर पाना फिलहाल संभव नही है, स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई है और सभी अस्पताल संचालित हो रहे है
देखे वीडियों
इधर हड़ताल में बैठ कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। संघ ने सरकार के उस दावे को भी खारिज कर दिया है, जिसमें कुछ मांगों को पूरा करने की बात कही गई थी। संघ के अनुसार सरकार और उच्च अधिकारी छलावा कर रहे हैं। संघ का कहना है कि जब तक नियमितिकरण सहित सभी मांगों पर लिखित आदेश नहीं आता, हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों का कहना है कि संविदा सिस्टम समान काम, समान वेतन के सिद्धांत के खिलाफ है। इसलिए वे इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं।

जाने छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मुख्य मांगें क्या है
संविलियन/स्थाईकरण (Regularization)
पब्लिक हेल्थ कैडर (Public Health Cadre) की स्थापना
ग्रेड पे (Grade Pay) का निर्धारण
कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता
लंबित 27% वेतन वृद्धि (Pending 27% Salary Hike)
नियमितभर्ती में आरक्षण (Reservation in Recruitment)
अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment)
मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा (Medical & Other Leaves)
स्थानांतरण नीति (Transfer Policy)
न्यूनतम 10 लाख का कैशलेस चिकित्सा बीमा (Cashless Health Insurance)