दक्षिण कोरिया में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मीट: सीएम साय ने उद्यमियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल हुए। साय ने प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। साथ ही प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर भी चर्चा की। सीएम साय ने कहा- औद्योगिक नीति 2024–30, प्राकृतिक संसाधन, कुशल मानव संसाधन और मजबूत कनेक्टिविटी से छत्तीसगढ़ वैश्विक साझेदारी का आदर्श गंतव्य बना।

कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन और निवेशकों के समक्ष छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी प्रो-एक्टिव एवं विकासोन्मुख औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और प्रशिक्षित जनशक्ति के बल पर वैश्विक निवेश और औद्योगिक सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है।
At the Chhattisgarh Investor Connect today, in partnership with @kita_net, I presented the immense potential of Chhattisgarh for South Korean investors. From our pro-active, pro-development Industrial Policy 2024–30 to our rich natural resources and skilled workforce, the state… pic.twitter.com/jWSWC8oUow
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 28, 2025