कवर्धा सामूहिक दुष्कर्म कांड: तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,नशे में बारी-बारी से किया रेप

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज पुलिस ने उन्हें घटनास्थल पर लेकर जाकर पूरी वारदात की रिक्रिएशन कराई। इस दौरान आरोपियों ने खुद अपना अपराध स्वीकार किया।
आरोपी और वारदात का बयान
आरोपियों ने पुलिस के समक्ष बताया कि पीड़िता किस स्थान पर बैठी थी, वे किस मोटरसाइकिल से आए थे, और किस प्रकार उसे बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया। इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि किस सुनसान जगह पर ले जाकर यह घटना अंजाम दी गई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह इस रिक्रिएशन में खुद मौजूद रहे, साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जांच टीम भी मौके पर थी।
जांच में मजबूती
पुलिस ने कहा कि इस रिक्रिएशन से जांच को मजबूती मिलेगी और यह न्यायालय में महत्वपूर्ण सबूत साबित होगा। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।
36 घंटे में मामले का खुलासा
जिला कबीरधाम में यह कांड 36 घंटे के भीतर संपूर्ण आरोपी गिरफ्तारी सहित सुलझा लिया गया है। यह सफलता पुलिस की निरंतर मेहनत, उच्च स्तर के पेशेवर अनुभव, त्वरित प्रतिक्रिया और बेहतर समन्वित कार्रवाई की मिसाल है।
पीड़िता को धमकी
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना कवर्धा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। शिकायत में बताया गया कि तीनों आरोपियों ने पीड़िता को जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर हथियार दिखाकर धमकाया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उन्हें इस बात की धमकी भी दी गई कि घटना की जानकारी किसी को नहीं दी जाए वरना जान से मार दिया जाएगा।

पुलिस की व्यापक कार्रवाई
इस मामले की मॉनिटरिंग पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य द्वारा लगातार की जा रही थी। आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, और मोबाइल लोकेशन की जांच के साथ पुलिस ने मुखबिर प्रणालियों से मिली सूचनाओं का भी मिलान किया। इसके बाद जिले भर में छापामारी और लगभग 150-200 संदिग्धों से पूछताछ की गई।
सघन छापामारी और गिरफ्तारी
पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में पीड़िता ने आरोपियों की पहचान की और आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार भी किया। जांच में यह भी पता चला कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और चोरी जैसे मामलों में पहले जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
जितेन्द्र खरे उर्फ जित्तु, उम्र 22 वर्ष, निवासी उर्जा पार्क के पास, वार्ड संख्या 09, कवर्धा
नसीम अहमद उर्फ छोटू, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड संख्या 22, एकता चौक
मोहम्मद सरफराज उर्फ सफ्फु, उम्र 21 वर्ष, निवासी डालडापारा