गुजरात भेजे जा रहे थे 6 करोड़ 60 लाख,छत्तीसगढ़ को गुजरात का एटीएम बना दिया गया – दीपक बैज

राजधानी रायपुर से लगे हुए क्षेत्र कुम्हारी में पिछले दिनों दो स्कॉर्पियो में पकड़े गए 6 करोड़ रुपए के मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि आखिर यह पैसा किसका था और कहां भेजा जा रहा था ? फिर उन्होंने खुद यह आरोप लगाया कि ये पैसा छत्तीसगढ़ से गुजरात भेजा जा रहा था ।
छत्तीसगढ़ को गुजरात का एटीएम बना दिया गया – बैज
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज इस मामले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार से पूछा कि इस मामले की जाँच कहाँ तक पहुंची है ? ये पैसा किसका है और कहां भेज रहा था ? दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को गुजरात का एटीएम बना दिया गया है । ये मामला तो सामने आ गया, इससे पहले ना जाने कितने बार छत्तीसगढ़ से पैसे भेजे गए होंगे । दीपक बैज ने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले की पूरी गंभीरता के साथ जांच करने की मांग की है। साथ ही सरकार पर इस मामले को दबाने का भी आरोप लगाया है ।
दो गाड़ी से मिले थे 6 करोड़ 60 लाख रुपये
कुम्हारी टोल प्लाजा के पास दुर्ग पुलिस ने बीते शनिवार को महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए। दरअसल, पुलिस को रात 2-3 बजे सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नकदी का हेरफेर होने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर घेराबंदी की और सभी वाहनों की तलाशी शुरू की।
सुबह करीब 7:30-8 बजे रायपुर की ओर से आ रही एक महाराष्ट्र पंजीकृत स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया। इसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों गाड़ियों की सीटों के नीचे से भारी मात्रा में नकदी मिली। पहली गाड़ी से 3 करोड़ 60 लाख रुपये और दूसरी गाड़ी से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए। दोनों गाड़ियां टॉप मॉडल स्कॉर्पियो थीं और जीपीएस से लैस थीं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।