SMS अस्पताल में भीषण आग, ICU में 8 मरीजों की दर्दनाक मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार देर रात जयपुर SMS अस्पताल आग हादसा में आठ मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण हुआ। आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड और स्टाफ की तत्परता से कई मरीजों की जान बचा ली गई।
घटना के समय ICU में कुल 24 मरीज भर्ती थे, जिनमें 11 ट्रॉमा ICU और 13 अन्य ICU के थे। हादसे में दो महिलाओं और चार पुरुषों की मौत हुई, जबकि पांच मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
SMS ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। ICU में मौजूद मरीज पहले से गंभीर थे और कुछ कोमा में थे। आग से उठे धुएं और जहरीली गैसों के कारण स्थिति और बिगड़ गई। “हमने मरीजों को निचली मंजिल के ICU में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन कुछ को बचाया नहीं जा सका,” उन्होंने कहा।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर तेजी से बचाव अभियान चलाया। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात में ही अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बताया कि आग की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम हादसे की असली वजहों की जांच में जुटी है।