भारत ने ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को 88 रन से हराया…सीएम विष्णु देव साय ने टीम को दी बधाई

नई दिल्ली। ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे में लगातार 12वीं जीत हासिल कर अपराजेय रिकॉर्ड बनाए रखा। ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरलीन देयोल (46) और जेमिमा रोड्रिग्स (32) ने पारी संभाली। दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने छठे विकेट के लिए अहम साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में रखा। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, महज 6 रन पर मुनीबा अली रन आउट हुईं। सिदरा अमीन ने 106 गेंदों में 81 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए, क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट झटके।
इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई देते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है। उन्होंने टीम के प्रदर्शन को भारतीय नारी शक्ति के सशक्तिकरण का प्रतीक बताया और आगामी मुकाबलों में इसी जोश की शुभकामना दी।
भारत की महिला टीम अब अपना अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, और यह जीत टीम के लिए उत्साह बढ़ाने वाला साबित होगी।