बदमाशों के हौसले बुलंद…पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला…बदमाश गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में एक पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरक्षक टेकराम साहू आरोपी बदमाश साहिल कुर्रे को पकड़ने के लिए तैनात थे। इसी दौरान बदमाश ने अचानक उन पर तलवार से हमला कर दिया।
हमले में आरक्षक बाल-बाल बच गए, लेकिन आरोपी कीशड़ में जाकर छिपने की कोशिश करने लगा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से साहिल कुर्रे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के दौरान कुछ ग्रामीणों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश तलवार लहराते हुए आरक्षक पर हमला कर रहा है।
पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की हिंसक घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रिय भूमिका और पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना को टाला जा सका। पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।