AI से खतरे में यूट्यूबर्स की कमाई! MrBeast ने जताई गहरी चिंता, बोले- “डरावना समय आ गया”

AI से यूट्यूबर्स को बड़ा खतरा, MrBeast ने जताई चिंता
AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है, वहीं यह अब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी चुनौती बनती जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर MrBeast (जिमी डोनाल्डसन) ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में AI लाखों यूट्यूबर्स की कमाई पर गंभीर असर डाल सकता है।
“डरावना समय आ गया” – MrBeast
MrBeast ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने लिखा कि जैसे-जैसे AI से बने वीडियो की गुणवत्ता वास्तविक वीडियो के बराबर होती जा रही है, वैसे-वैसे कंटेंट क्रिएटर्स का भविष्य संकट में दिखने लगा है।
उनका कहना है, “जब एआई वीडियो नॉर्मल वीडियो जितने असली लगने लगेंगे, तब लाखों क्रिएटर्स की कमाई खतरे में पड़ जाएगी। स्केरी टाइम।”
कोई भी बना सकता है AI वीडियो, कंटेंट इंडस्ट्री में मचेगा भूचाल
AI वीडियो जेनरेशन टेक्नोलॉजी अब इतनी एडवांस हो चुकी है कि कोई भी बिना ज्यादा मेहनत के प्रोफेशनल क्वालिटी का वीडियो बना सकता है।
- हाल ही में OpenAI ने अपना नया वीडियो जेनरेशन टूल Sora 2 लॉन्च किया है, जो iOS पर भी उपलब्ध है।
- वहीं Meta ने भी एक विशेष AI-ओनली फीड लॉन्च की है, जहां यूजर्स सिर्फ AI से बने कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
इन सभी अपडेट्स के बाद कंटेंट क्रिएशन पहले से कहीं आसान हो गया है, लेकिन यही बात पारंपरिक क्रिएटर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है।
MrBeast ने भी लॉन्च किया था AI टूल
दिलचस्प बात यह है कि MrBeast खुद भी AI की दुनिया से अछूते नहीं रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ViewStats नामक प्लेटफॉर्म पर एक AI थंबनेल टूल लॉन्च किया था, जो क्रिएटर्स को तेज़ी से थंबनेल डिजाइन करने में मदद करता है। हालांकि, अब वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यही तकनीक भविष्य में कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकती है।
यूट्यूबर्स की रोज़ी-रोटी पर मंडराता खतरा
दुनियाभर में लाखों लोग यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर अपनी आजीविका कमाते हैं। लेकिन AI की तेज़ी से बढ़ती क्षमताओं के कारण अब उनकी आमदनी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। अगर आने वाले समय में AI-जनरेटेड वीडियो मुख्यधारा बन गए, तो पारंपरिक क्रिएटर्स को टिके रहना मुश्किल हो सकता है।