Bigg Boss 19 में मालती चाहर का बड़ा धमाका! आते ही तान्या मित्तल को नेशनल टीवी पर किया एक्सपोज, स्ट्रगल और रईसी की पोल खोली

Bigg Boss 19: मालती चाहर ने तान्या मित्तल को किया बेनकाब, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
‘बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो के घर में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ताजा एपिसोड में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर (क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन) ने एंट्री लेते ही घर में हलचल मचा दी। उन्होंने नेशनल टीवी पर तान्या मित्तल के दावों का सच उजागर कर दिया, जिसे देखकर दर्शक ही नहीं बल्कि घरवाले भी हैरान रह गए।
रईसी और स्ट्रगल की कहानियां निकलीं झूठी?
शो में शुरुआत से ही तान्या मित्तल अपनी लाइफस्टाइल, रईसी और संघर्ष की कहानियां सुनाती नजर आई थीं। लेकिन मालती चाहर ने उनके पुराने वीडियोज और बयान का हवाला देते हुए इन दावों की पोल खोल दी।
लेटेस्ट प्रोमो में तान्या बेड पर लेटी होती हैं और मालती से पूछती हैं – “मैं बाहर अच्छी लग रही हूं ना?”
इस पर मालती तुरंत कहती हैं – “तुम हमेशा साड़ी में दिखने की बात करती हो, लेकिन बाहर तुम्हारे पुराने वीडियोज कुछ और ही कह रहे हैं।”
“घर से बाहर नहीं निकलीं तो स्ट्रगल कैसा?” – मालती चाहर
तभी बातचीत और भी तीखी हो जाती है। तान्या खुद को डिफेंड करने की कोशिश करती हैं, लेकिन मालती चाहर पीछे हटने वाली नहीं थीं। उन्होंने कहा –
“अगर तुमने जो कहा वो सच नहीं है, तो लोग बाहर सब देख रहे हैं। तुम कहती हो कि साड़ी पहनकर सब किया, लेकिन वीडियोज में तुम मिनी स्कर्ट्स में नजर आ रही हो। तुम बिजनेस करने की बात करती हो, लेकिन बताती नहीं कि कौन सा बिजनेस किया।”
उन्होंने आगे सवाल किया – “जब तुम घर से बाहर ही नहीं निकलीं तो स्ट्रगल किस बात का?”
इस पर तान्या जवाब नहीं दे पातीं और कहती हैं – “अब मैं चुप हो जाऊंगी।”
मालती फिर तंज कसती हैं – “चुप होती कहां हो तुम!”
नीलम गिरी भी रह गईं शॉक्ड
मालती और तान्या के बीच इस तीखी बहस को देखकर घर की सदस्य नीलम गिरी भी हैरान रह गईं। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तान्या मित्तल को “फेक” बता रहे हैं।