रायपुर : मुस्लिम परिवार ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में अपनाया सनातन धर्म, सलमान बने राजवीर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंत कथा के तीसरे दिन एक अनोखी घटना सामने आई। मुर्रा भट्टी निवासी सलाम ने अपने पूरे परिवार के साथ सनातन धर्म को अपनाते हुए नया नाम ‘राजवीर’ ग्रहण किया।
सलाम ने इस मौके पर बताया कि वे पहले भी पूजा-पाठ किया करते थे, लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते खुलकर इसे नहीं कर पाते थे। कार्यक्रम में ‘घर वापसी’ का माहौल देखकर उन्होंने और उनके परिवार ने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गंगाजल पिलाकर और तिलक लगाकर नए धर्म में उनका स्वागत किया और सलाह दी कि शपथ पत्र बनाकर एक प्रति स्थानीय कलेक्टर को सौंपें।

पंडित शास्त्री ने प्रवचन के दौरान कहा कि जीवन में भक्ति और माया के बीच चुनाव करना पड़ता है अगर भगवान की भक्ति करेंगे तो परमात्मा आपको आनंद प्रदान करेंगे, और यदि माया को चुनेंगे तो खुद को ही संसार में उलझा पाएंगे। कथा के दौरान दिव्य दरबार भी लगाया गया जिसमें लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं।