Sports

पृथ्वी शॉ का मैदान पर गुस्सा फूटा! आउट होने के बाद एक्स टीम से भिड़े, मैच में मचा बवाल

डॉमेस्टिक सीजन की शुरुआत से पहले खेले जा रहे एक वॉर्म-अप मैच में भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया और शतक जड़कर सबका ध्यान खींच लिया। लेकिन उनका यह मैच सिर्फ बल्लेबाजी के कारण ही सुर्खियों में नहीं रहा — बल्कि आउट होने के बाद अपनी ही पूर्व टीम के खिलाड़ियों से हुई झड़प के चलते विवादों में आ गया।

 मुशीर खान से भिड़े पृथ्वी शॉ, मैदान पर बढ़ा तनाव

दरअसल, महाराष्ट्र के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ को उनके पूर्व साथी और स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने आउट किया। शॉ बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई और वह कैच आउट हो गए।

आउट होने के तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तेज बहस शुरू हो गई। मुंबई टीम के अन्य खिलाड़ी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने शॉ को घेर लिया। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव के लिए मैदान में आना पड़ा और दोनों खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा।

 ड्रेसिंग रूम लौटते समय भी भिड़े सिद्धेश लाड से

तनाव यहीं खत्म नहीं हुआ। ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते वक्त शॉ की मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड से भी कहासुनी हो गई। एक बार फिर अंपायरों को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।
एक्स टीम के खिलाफ ठोका दमदार शतक

हालांकि विवाद के बावजूद शॉ का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने अपनी पूर्व टीम मुंबई के खिलाफ 220 गेंदों में 181 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने 2018 में टेस्ट डेब्यू पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया था।

 IPL 2025 में नहीं मिली जगह

पृथ्वी शॉ का करियर हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। आईपीएल 2024 के बाद उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। वह मेगा ऑक्शन 2025 में शामिल हुए, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। अब शॉ डॉमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं।

 नतीजा: शॉ की पारी शानदार, लेकिन विवाद ने छीनी चमक

जहां एक ओर पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा, वहीं मैदान पर उनका गुस्सा और एक्स टीम से भिड़ंत ने मैच की चमक कुछ फीकी कर दी। अब देखना यह होगा कि क्या वह डॉमेस्टिक प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी का रास्ता बना पाते हैं या नहीं।

Read Also: सरकार का बड़ा फैसला: अब दो साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगी कफ सिरप, प्राइवेट अस्पतालों में भी लागू होगा नियम

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button