दिल्ली: मूक-बधिर क्लब मैनेजर को सड़क पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम गाँव इलाके में रोड रेज की घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत के आरोप में गुरुग्राम के 24 वर्षीय मूक-बधिर क्लब मैनेजर करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 4 अक्टूबर की रात को हुई थी। पुलिस के अनुसार, पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि कपिल (31) नामक व्यक्ति सड़क पर बेहोश पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुँची और पास में स्कूटर पड़ा पाया। घायल को द्वारका के इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में पता चला कि घटना अरोड़ा की कार और कपिल के स्कूटर के आपसी टकराव के बाद हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टकराव के बाद अरोड़ा ने कपिल पर हमला किया और मौके से भाग गया। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि मामले को बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कार के पंजीकृत मालिक से जानकारी लेकर अरोड़ा का पता लगाया और नजफगढ़ से उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में, दुभाषिए की मदद से, अरोड़ा ने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल किया। उसने बताया कि पीड़ित द्वारा आपत्तिजनक इशारा किए जाने पर वह अपना आपा खो बैठा और घटना को अंजाम दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और प्रत्यक्षदर्शियों की सूचनाओं ने इस मामले को जल्दी सुलझाने में मदद की। जांच जारी है और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया।