पवन सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा की प्रदान

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से Y कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की गई है। यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया, जिसमें पवन सिंह को किसी संभावित खतरे की आशंका जताई गई थी।
Y कैटेगरी सुरक्षा के तहत पवन सिंह की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के प्रशिक्षित कमांडो तैनात किए जाएंगे। इस सुरक्षा व्यवस्था में आमतौर पर 8 से 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। ये सुरक्षाकर्मी पवन सिंह की सुरक्षा के हर पहलू पर नजर रखते हैं, चाहे वह घर पर हों, सार्वजनिक स्थानों पर या यात्रा कर रहे हों।
भारत में VVIP सुरक्षा कई श्रेणियों में बांटी गई है — Z+, Z, Y+ और Y। Y कैटेगरी सुरक्षा अपेक्षाकृत मध्यम स्तर की मानी जाती है, लेकिन इसमें पर्याप्त संख्या में सशस्त्र कमांडो हमेशा तैनात रहते हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर सकते हैं।
गृह मंत्रालय यह सुरक्षा निर्णय IB की रिपोर्ट और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय के आधार पर करता है। यदि किसी व्यक्ति को गंभीर खतरा महसूस होता है या उनकी सार्वजनिक भूमिका के कारण निशाना बनाए जाने की संभावना होती है, तो सरकार उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान करती है।
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे चर्चित कलाकारों में शामिल हैं और उनका नाम राजनीतिक तथा सामाजिक हलकों में भी अक्सर चर्चा में रहता है। इस कारण उनकी सुरक्षा को लेकर यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।