छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
Chhattisgarh News : प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के सामने रख दिया जहर, पी गया युवक, इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। ग्राम देवपहरी निवासी 20 वर्षीय कृष्ण कुमार पंडो गांव की एक युवती से प्रेम करता था। जब युवती के परिजनों को इस प्रेम प्रसंग का पता चला, तो उन्होंने कृष्ण कुमार को घर बुलाकर पहले उसका स्वागत किया, खाने पर भी आमंत्रित किया।
भोजन के बाद परिजनों ने कृष्ण कुमार से पूछा कि वह उनकी बेटी से कितना प्रेम करता है और उसके लिए क्या-क्या कर सकता है। इसी दौरान उसके सामने जहर मिला गिलास रख दिया गया। बिना झिझक कृष्ण कुमार ने वह गिलास उठा लिया और पूरा जहर पी गया।
जहर पीने के बाद कृष्ण कुमार की तबियत बिगड़ गई और परिजन उसे तत्काल कोरबा मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था। मगर बुधवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है