Samsung Galaxy M17 5G: कम दाम में 50MP OIS कैमरा और दमदार AI फीचर्स, आज होगा लॉन्च… जानें क्या होगा खास

Samsung Galaxy M17 5G आज भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अमेजन पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट तैयार किया है, जिसमें फोन के प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी गई है। लीक्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। साथ ही इसमें सर्कल टू सर्च जैसे AI टूल्स दिए जा सकते हैं।
फोन दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा – मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक। इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है। Galaxy M16 5G के पिछले वर्जन के अनुसार बेस वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये थी। 6GB और 8GB रैम वाले वेरिएंट क्रमशः 12,999 रुपये और 14,499 रुपये में थे।
Samsung Galaxy M17 5G में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से सुरक्षित किया गया है। फोन में IP54 रेटिंग भी है, जो धूल और छींटों से सुरक्षा देती है। पावर और वॉल्यूम बटन हैंडसेट के लेफ्ट साइड पर स्थित होंगे।
कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा (OIS), 5MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल होगा। फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन One UI 7 पर काम करेगा, जो एंड्रॉइड 15 बेस्ड है।
5000mAh की बैटरी के साथ 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन बजट 5G सेगमेंट में आकर्षक विकल्प साबित होगा और भारत में अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा।