भोपाल में बुलडोजर एक्शन: इस्माइल खान के अवैध मकान पर निगम की कार्रवाई, तीसरी मंजिल पर मस्जिदनुमा ढांचा ध्वस्त

भोपाल: राजधानी के कोलार इलाके की सर्वधर्म कॉलोनी बी सेक्टर में गुरुवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई इस्माइल खान नाम के व्यक्ति के दो मंजिला मकान पर की गई, जिसने ओपन स्पेस में करीब 10 फीट तक अवैध निर्माण कर लिया था। शिकायत मिलने पर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस्माइल खान ने घर की तीसरी मंजिल पर मस्जिदनुमा ढांचा बना रखा था, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने आते थे। प्रशासन की अनुमति के बिना बनाए गए इस ढांचे को भी निगम ने तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, मकान के ग्राउंड फ्लोर पर एक ब्यूटी पार्लर भी संचालित हो रहा था, जो बिना अनुमति के चलाया जा रहा था। इस पर भी नगर निगम की कार्रवाई हुई। पार्लर संचालक ने बताया कि उन्हें कार्रवाई की जानकारी पहले से नहीं दी गई थी, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ।
वहीं, घर के मालिक इस्माइल खान ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उनके पास निर्माण के सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं और वे अदालत में इस कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर करेंगे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को मकान में मस्जिद बनाने की तैयारी की सूचना मिली थी। घर पर नमाज की टाइमिंग का पोस्टर, दीवार घड़ी और चंदा पेटी भी पाई गई थी, जिसके बाद अतिक्रमण टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।