Gold-Silver Rate on Dhanteras : धनतेरस से पहले सोने में उछाल, 3200 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी में 7 हजार रुपये की गिरावट

Gold-Silver Rate on Dhanteras: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन सोना और इसके आभूषण खरीदने वालों के चेहरों पर मायूसी है. इसकी वजह त्योहारों से ठीक पहले सोने की कीमतों में आया तगड़ा उछाल है. धनतेरस से पहले आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत त्योहारी खरीदारी के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि इस दौरान चांदी की कीमतों में 7,000 रुपये की गिरावट आई है. पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. धनतेरस से ठीक पहले इसकी कीमतों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है. 24 कैरेट सोने के साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 3,200 रुपये उछलकर 1,34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह गुरुवार को 1,31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों आसमान छू रहीं कीमतें
कारोबारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान अधिक बिक्री की उम्मीद में स्टॉकिस्टों ने जमकर खरीदारी की है. धनतेरस शनिवार को मनाया जाएगा, उसके बाद सोमवार को दिवाली मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन कीमती धातुएं खरीदने को शुभ माना जाता है. इसी उम्मीद में दुकानदारों ने जमकर सोना खरीदा और इसकी कीमतों में अचानक तेज उछाल दिखने लगा. मौसमी मांग के अलावा, निवेशकों और केंद्रीय बैंकों की सुरक्षित निवेश खरीदारी ने भी कीमतों को और समर्थन दिया है.
चांदी में आई बड़ी गिरावट
एक तरफ जहां सोना आम आदमी की पहुंच से बाहर जा रहा, वहीं त्योहारों से ठीक पहले चांदी की कीमतों में गिरावट आई. चांदी की कीमत 7,000 रुपये टूटकर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई. यह बृहस्पतिवार को 1,84,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में 4,379.29 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बाद, शुक्रवार को हाजिर सोना 22.39 डॉलर या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,303.73 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी हाजिर 1.32 प्रतिशत गिरकर 53.43 डॉलर प्रति औंस रही. यह कुछ समय के लिए 54.48 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.