छत्तीसगढ़

‘Montha’ तूफान का प्रकोप: 8 जिलों में Yellow Alert जारी, खेतों में फसल को भारी नुकसान का खतरा… कई ट्रेनें रद्द

रायपुर : साल भर की मेहनत के बाद धान की फसल पककर तैयार है. ऐसे में फसल काटने की तैयारी में जुटे किसानों के लिए चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ की वजह से हो रही बारिश ने परेशानी पैदा कर दी है. न केवल किसानों के लिए बल्कि बारिश ने प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया है. तेज हवा और बारिश से प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सूरजपुर जिले के किसान भी परेशान हैं. वे कहते हैं कि एक ओर जहां धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है, वहीं कई जगहों पर धान की कटाई का कार्य भी चल रहा है.

ऐसे में बारिश की वजह से खेत में पानी भर जाने से पककर तैयार धान की फसल के सड़ जाएगी है. वहीं खलिहानों में रखा धान भी खराब हो रहा है. किसानों का कहना है कि हमारी थाली छीन जा रही है जिसका असर हमारे परिवार के खाने पर पड़ेगा. किसानों ने प्रशासन से स्थिति को देखते हुए मदद की गुहार लगाई है.

8 जिलों में यलो अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ की वजह से रायपुर सहित कई इलाकों में सुबह तेज हवाएं चलती रही. मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर और जीपीएम शामिल हैं. इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है.

बस्तर से जाने वाली 2 यात्री ट्रेनें रद्द

पिछले 2 दिनों से दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, सुकमा और नारायणपुर में ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं कई इलाकों में रात में हल्की बारिश भी हुई है. इधर, तूफान के चलते ओडिशा और आंध्र प्रदेश तक चलने वाली 2 यात्री ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. 2 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं.

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button