छत्तीसगढ़

जनपद उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर फायरिंग कांड: 24 घंटे में 7 आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

बिलासपुर : जिले के मस्तूरी क्षेत्र में मंगलवार शाम हुए सनसनीखेज गोलीकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने जनपद उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता नितेश सिंह के निजी ऑफिस के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उनके पास बैठे दो सहयोगी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस वारदात का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से देशी पिस्टल, कट्टा, मैगजीन और जिंदा कारतूस सहित कई सबूत बरामद किए हैं।

जांच में पता चला कि यह हमला आपसी रंजिश, जमीन विवाद और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा था। कांग्रेस नेता नितेश सिंह और मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत के परिवारों के बीच जमीन की खरीद-बिक्री और क्षेत्र में प्रभाव को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के खिलाफ पहले भी मस्तूरी और सिविल लाइन थानों में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

मस्तूरी निवासी नितेश सिंह (प्रार्थी) और मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत के परिवार के बीच मस्तूरी क्षेत्र में जमीन की खरीद-बिक्री, अतिक्रमण और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों द्वारा पूर्व में मस्तूरी और सिविल लाइन थानों में एक-दूसरे के विरुद्ध अपराध दर्ज कराए जा चुके हैं। मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत ने नितेश सिंह, उनके परिवार और साथियों को जान से मारने की नीयत से अपने भाइयों और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। उसे पता था कि नितेश सिंह प्रतिदिन शाम को जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपने साथियों के साथ बैठते हैं, जिसके चलते उनकी लगातार रेकी की गई।

पहला हमला 25 अक्टूबर 2025 को करने की योजना बनाई गई थी, जो किसी कारणवश असफल रही। इसके बाद 28 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 6 बजे आरोपीगण दो मोटरसाइकिलों से पहुंचे और मेन रोड, मस्तूरी में नितेश सिंह और उनके साथियों पर लगातार फायरिंग की। इस हमले में राजू सिंह और चंद्रभान सिंह गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी तारकेश्वर पाटले ने विश्वजीत अनंत को एक लाख रुपये नगद दिए थे, जिसे उसने अपने साथियों में बांटा था। इस संबंध में पुष्टि की जा रही है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच जारी है और सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बरामद हथियार और सामग्री

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद की है। जब्त सामान में दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, पांच मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, तेरह खाली खोखे, दस बुलेट और पांच मोबाइल फोन शामिल हैं। ये सभी वस्तुएं घटना में प्रयुक्त होने की पुष्टि पुलिस ने की है, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button