Gold Price Today: सोने की चमक पड़ी फीकी, 30 अक्टूबर को ऐसे हैं आपके शहर के ताजा रेट

Gold Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के बाद भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में गुरुवार के कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा गुरुवार, 30 अक्टूबर को 1,19,125 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,20,666 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.
30 अक्टूबर सुबह 9:55 बजे, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,19,330 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 1300 रुपए की गिरावट दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,18,665 रुपए के लो लेवल पर पहुंचा था. वहीं, गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही ह
आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,20,640 रुपए
22 कैरेट – 1,10,600 रुपए
18 कैरेट – 90,520 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,20,490 रुपए
22 कैरेट – 1,10,450 रुपए
18 कैरेट – 90,370 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,090 रुपए
22 कैरेट – 1,11,000 रुपए
18 कैरेट – 92,600 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,20,490 रुपए
22 कैरेट – 1,10,450 रुपए
18 कैरेट – 90,370 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,20,540 रुपए
22 कैरेट – 1,10,500 रुपए
18 कैरेट – 90,420 रुपए






