Chhattisgarh : पुलिसवालों ने ही चुराए थे कारोबारी के कार से दो लाख रु, जांच में हुआ सि्द्ध

Chhattisgarh : दुर्ग के एक कारोबारी के साथ हुई नगदी चोरी के मामले में रायपुर पुलिस ने जांच पूरी कर ली है । दुर्ग में कारोबारी की कार से 2 लाख रुपये चोरी के मामले में रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। कोतवाली के सीएसपी ने जांच रिपोर्ट एसएसपी रायपुर को सौंप दी है।
जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिसकर्मी ही इस वारदात में संलिप्त थे। आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने कारोबारी की गाड़ी से नगदी 2 लाख रुपये चोरी किए थे। इस प्रकरण में आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, वीरेंद्र भार्गव, दिलीप जांगड़े और प्रमोद वट्टी के खिलाफ आरोप सिद्ध हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसपी रायपुर को जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और वे इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द ही कठोर कार्रवाई कर सकते हैं। इस घटना ने छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यशैली और ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सभी की नजर एसएसपी रायपुर के आगामी फैसले पर टिकी है






