छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने बताया पीएम मोदी को ‘ईश्वर’

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ईश्वर’ बताने वाले बयान ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। मंत्री राजवाड़े ने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से कहा कि देश और छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में मोदी जी का नेतृत्व और उनका मार्गदर्शन किसी ‘ईश्वर’ के समान है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों को सम्मानित किया.
लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रधानमंत्री मोदी के ऑनलाइन गेमिंग नियंत्रण संबंधी बिल की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी देशवासियों के लिए हर निर्णय ईश्वर की तरह सोचकर लेते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं. मंत्री ने कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के लिए किसी ईश्वर के आशीर्वाद से कम नहीं है।”
भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने मंत्री के बयान का स्वागत किया, इसे मोदी जी के प्रति अत्यंत सम्मान और विश्वास का प्रमाण बताया। वहीं, विपक्ष और कुछ सामाजिक कार्यकर्ता इसे ‘अतिशयोक्ति’ और व्यक्तिपूजा की संज्ञा देते नजर आए। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर कई तरह की बहस जारी है।






