जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और क्रांति सेना के कल रायपुर बंद को चैंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन देने से इंकार

राजधानी रायपुर में तेलीबांधा वीआईपी चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाने की घटना के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर बंद का ऐलान किया है। हालांकि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस बंद का समर्थन करने से इनकार करते हुए कहा है कि सभी दुकानें अपने निर्धारित समय पर खुली रहेंगी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने भी स्पष्ट किया कि उन्हें बंद को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है, इसलिए शुक्रवार को सभी निजी स्कूल भी खुले रहेंगे।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी ने जानकारी दी कि चैंबर के नियमों के अनुसार बंद के समर्थन के लिए 48 घंटे पहले आवेदन जरूरी होता है, जबकि उन्हें आवेदन आज शाम ही प्राप्त हुआ है। इतनी जल्दी बैठक बुलाकर फैसला लेना संभव नहीं था, जिससे बंद को समर्थन नहीं दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि जोहार पार्टी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि एयरपोर्ट मार्ग के पहले वीआईपी चौक में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल मूर्ति को आपराधिक तत्वों ने जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया। यह घटना 23 अक्टूबर के आसपास दिनदहाड़े हुई थी, जिसे प्रशासन ने छुपाने की कोशिश की। पार्टी ने कहा कि इस घटना से संपूर्ण छत्तीसगढ़ आक्रोशित है और राज्योत्सव से ठीक पहले हुई यह हरकत अक्षम्य है। उन्होंने रायपुर बंद का आह्वान करते हुए सभी व्यापारी, आम नागरिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से एक दिन के लिए अपना प्रतिष्ठान तथा काम बंद रखने की अपील की है, ताकि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति निष्ठा का प्रदर्शन किया जा सके और अपराधियों को सजा दिलाई जा सके।






