पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक सवार दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 11.7 लीटर अवैध शराब जब्त

रतनपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से 11 लीटर 700 एमएल देशी और विदेशी शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹5600 बताई जा रही है। साथ ही, आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही बजाज डिस्कवर बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अपने स्टाफ के साथ टाउन–देहात क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG-10 EH-4734 पर अवैध शराब लेकर बेलतरा चारभाठा खार की ओर जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और कुछ देर बाद बाइक सवारों को पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान और बरामद शराब
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान चन्द्रपाल मरावी (33 वर्ष) निवासी अंधियारीपारा लिम्हा, जिला बिलासपुर, और लगन उइके (40 वर्ष) निवासी लहरापारा बतरा, जिला कोरबा के रूप में हुई। तलाशी में उनकी बाइक से एक सफेद प्लास्टिक बोरी मिली, जिसमें —
- 55 पाव देशी प्लेन शराब
- 10 पाव गोवा अंग्रेजी शराब (180 एमएल प्रत्येक)
 मिली। कुल मात्रा 11.7 लीटर शराब की रही।
दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी
जब पुलिस ने शराब के लाइसेंस या वैध दस्तावेज मांगे, तो आरोपी कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने शराब और बाइक को जब्त कर सीलबंद किया तथा पूरी कार्रवाई की विडियोग्राफी कराई गई ताकि जांच के दौरान साक्ष्य सुरक्षित रहें।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत दंडनीय अपराध है। इस धारा के तहत बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन या भंडारण करने वालों पर सख्त सजा का प्रावधान है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
रतनपुर क्षेत्र में जारी है अभियान
थाना प्रभारी ने बताया कि रतनपुर पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी और बिक्री पर निगरानी रख रही है। पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध शराब बेचता या लाता–ले जाता दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
 
 



 
						



