गौ-क्रूरता का जघन्य मामला: मृत गाय का मांस बेचने की तैयारी में दो आरोपी गिरफ्तार

छपोरा ग्राम में सनसनी, धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज, मानवता शर्मसार,, छपोरा में मृत गाय का मांस बेचने की फिराक में दो अमानवीय आरोपी धर दबोचे
धरसींवा। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे ग्राम पंचायत छपोरा में गो-वंश के साथ क्रूरता का एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। यहां ग्राम के ही दो व्यक्तियों को एक मृत गाय की चमड़ी उतारकर और उसके मांस को टुकड़ों में काटकर पिकनिक मनाने व बाकी मांस को बेचने की फिराक में पकड़ा गया है। गाय की मालिक व स्थानीय गोसेवकों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्राम छपोरा के निवासी भगवान दास गेंदरे ने अपनी गुमशुदा गाय की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि उनकी गाय मृत पाई गई है, लेकिन उसके साथ जघन्य क्रूरता की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्राम के ही दो व्यक्ति, इंदर चंद लहरी (उम्र 50 वर्ष) और सन्तन घटियरा (उम्र 30 वर्ष), मृत गाय की चमड़ी अलग कर चुके थे और बाकी मांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेचने की तैयारी कर रहे थे।
क्रूरता की हद
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने गाय के सिर को धड़ से अलग कर दिया था और उसे ठिकाने लगाने के लिए अन्य जगह फेंक दिया था। यह कृत्य आरोपियों की अमानवीय क्रूरता को दर्शाता है। इस संवेदनशील मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के गोसेवकों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में गोसेवक विधान सभा थाना पहुंचे और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। मामले की गंभीरता को समझते हुए, विधान सभा थाना प्रभारी श्री शिवेंद्र राजपूत ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत टीम गठित की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी इंदर चंद लहरी और सन्तन घटियरा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 के प्रावधानों के तहत भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गोहत्या पर भड़के गौसेवक ,,,,विधानसभा थाना में जबरदस्त हंगामा,,
ग्राम छपोरा ( धरसींवा ) में गौमांस की बिक्री और गोवंश की हत्या की ख़बर ने आज बड़ा बवाल खड़ा कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित गौसेवकों ने राजधानी के विधानसभा थाना परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गौसेवकों का आरोप है कि छपोरा में न सिर्फ़ गायों की हत्या की गई, बल्कि गोमांस की पिकनिक भी चल रही थी। त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भारी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने गोसेवकों को शांत कराते हुए मामले में तत्काल जांच शुरू करने और दोषियों के ख़िलाफ़ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हंगामा समाप्त हुआ।
हमें ग्राम छपोरा में गो-वंश के साथ क्रूरता और उसके मांस को टुकड़ों में काटकर पिकनिक मनाने व गोमांस बेचने की कोशिश की सूचना मिली थी। इस संवेदनशील मामले में तत्परता दिखाते हुए दो व्यक्तियों को तत्काल हिरासत में लिया गया है।आगे की कार्यवाही जारी है। श्री शिवेंद्र राजपूत- थाना प्रभारी विधानसभा






