छत्तीसगढ़

रायपुर: शंकर नगर मार्ग पर स्वच्छता शिकायत पर निगम की त्वरित कार्रवाई, नाली सफाई अभियान

रायपुर : नगर पालिक निगम में प्राप्त स्वच्छता से जुड़ी जनशिकायत पर आज तत्काल कार्रवाई की गई। Raipur Cleanliness Action के तहत नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन क्रमांक 3 की टीम को मौके पर भेजा गया। शिकायत में नालियों की सफाई बाधित होने और गंदगी फैलने की बात सामने आई थी।

जोन 3 की टीम ने किया स्थल निरीक्षण

आयुक्त के आदेशानुसार जोन 3 की जोन कमिश्नर प्रीति सिंह, जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी और स्वास्थ्य विभाग की टीम शंकर नगर मार्ग पहुंची। टीम ने खाना खजाना, इंदिरा फ्लावर्स, अंजार फ्यूल्स सहित आसपास की दुकानों के सामने स्थल निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि दुकानों के सामने नालियों पर बनाए गए पाटों के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो रही थी।

जेसीबी से हटाए गए पाट, नालियों की कराई सफाई

स्थल पर शिकायत सही पाए जाने के बाद जोन कमिश्नर प्रीति सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाई गई और करीब 15 दुकानों के सामने नालियों पर बने पाटों को तोड़ा गया। इसके बाद नालियों से कचरा और गंदगी बाहर निकालकर उसका विधिवत परिवहन करवाया गया, जिससे जल निकासी व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके। यह Raipur Cleanliness Action जोन स्तर पर त्वरित समाधान का उदाहरण माना जा रहा है।

स्वच्छता बनाए रखने के दिए सख्त निर्देश

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक नालियों पर अवैध निर्माण और सफाई में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी स्वच्छता से जुड़ी शिकायतों पर इसी तरह त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी। निगम का उद्देश्य है कि शहर में स्वच्छ, सुरक्षित और बाधारहित जल निकासी व्यवस्था बनी रहे।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button