छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मचेगा सियासी बवाल! DSP की काली करतूतें आईं सामने, सरकार करेगी बड़ा एक्शन?

CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप लगाने वाले कारोबारी दीपक टंडन को लेकर एक पुराना वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग टंडन की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और उसे नग्न अवस्था में अपमानित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ साल पुराना है और लेन-देन से जुड़े विवाद का है, लेकिन DSP पर आरोप सामने आने के बाद इसे दोबारा वायरल किया जा रहा है.

दीपक टंडन के साथ वीडियो में की जा रही मारपीट
जानकारी के मुताबिक, वीडियो एक होटल वेलकम श्री का बताया जा रहा है, जहां बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान कुछ लोगों ने दीपक टंडन के साथ मारपीट की थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है, जबकि चार लोग टंडन को थप्पड़, लात-घूंसे और बेल्ट से पीटते हैं. इस दौरान उसके कपड़े जबरन उतार दिए जाते हैं और एक युवक मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बनाता रहता है.

कोर्ट ने टंडन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
इधर, दीपक टंडन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में कोरबा कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसके अलावा सक्ती जिले के एक कारोबारी ने उस पर 15 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. वहीं, रायपुर में भी वर्ष 2018 में उसके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. पीड़ित व्यापारियों का आरोप है कि टंडन खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताकर भरोसा जीतता था और फिर कोयला व्यवसाय, सरकारी नौकरी की परीक्षा और कोल ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करता था.

कारोबारी पर लगाया ठगी का आरोप
सक्ती जिले के वार्ड नंबर-6 गुरुद्वारा वार्ड निवासी कोयला कारोबारी किशन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि मार्च 2022 में दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन ने उन्हें कोयले का बड़ा टेंडर दिलाने का झांसा दिया और 15 लाख रुपए ले लिए. गारंटी के तौर पर उसने एचडीएफसी बैंक का 4 लाख रुपए का एक चेक और एक ब्लैंक चेक दिया, लेकिन बाद में पता चला कि उसका बैंक खाता सालों पहले ही बंद हो चुका है. पीड़ित ने इसे स्पष्ट धोखाधड़ी बताते हुए BNS की धारा 318 के तहत कार्रवाई की मांग की है.

व्‍यापमं परीक्षा में भी ठगी का आरोप
दीपक टंडन पर व्यापमं परीक्षा से जुड़ी ठगी का भी आरोप है. वर्ष 2018 में बीरगांव निवासी जितेंद्र देवांगन ने शिकायत की थी कि टंडन ने राजस्व निरीक्षक परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा करते हुए प्रति अभ्यर्थी 3 लाख रुपए लिए थे. पैसे और दस्तावेज लेने के बाद न तो प्रश्न पत्र दिया गया और न ही आरोपी तय स्थान पर पहुंचा. इस मामले में सिविल लाइन रायपुर थाने में केस दर्ज हुआ था.

थाने में दर्ज है धोखधड़ी का मामला
इसके अलावा कोरबा जिले के थाने में भी टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. SECL दीपका की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि 2015-16 के बीच कोल ट्रांसपोर्ट का बड़ा काम दिलाने के नाम पर उससे 27 लाख रुपए लिए गए, लेकिन न तो काम मिला और न ही पैसे लौटाए गए. इस केस में कोर्ट में पेश नहीं होने पर टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है. वहीं, दुर्ग जिले में एक कांग्रेस नेता के बेटे से ठगी की चर्चा भी सामने आई है, हालांकि इस मामले में अब तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

DSP कल्‍पना वर्मा पर लगाया था लव ट्रैप का आरोप
DSP कल्पना वर्मा से जुड़े लव ट्रैप मामले की बात करें तो दीपक टंडन ने अक्टूबर में खम्हारडीह थाने में शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि DSP और उनके परिजनों ने उससे पैसे, गाड़ी और ज्वैलरी ली, लेकिन वापस नहीं की. शुरुआती स्तर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद टंडन ने मीडिया में मामले को उजागर किया. मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है.

वहीं, DSP कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि टंडन कोर्ट से केस वापस लेने का दबाव बना रहा था. जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने झूठी तस्वीरें और फर्जी चैट वायरल कर दीं. DSP के अनुसार, वायरल वीडियो के समय वह टंडन से बकाया पैसे लेने होटल गई थीं और टंडन ने उनकी सोशल मीडिया तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर फर्जी चैट तैयार की है. उन्होंने इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button