MP News: उज्जैन में 9 साल की मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

MP News के तहत मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। खाचरोद थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की कोशिश नाकाम होने पर आरोपी ने 9 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल की छुट्टियों के चलते अपनी नानी के घर घूमने आई थी।
पुलिस के अनुसार, बच्ची अपनी दो बड़ी बहनों के साथ नानी के घर आई थी। घटना के समय नानी और दोनों बहनें छत पर बैठी थीं, जबकि बच्ची नीचे बाहर खेल रही थी। काफी देर तक बच्ची नजर नहीं आई तो परिजन उसे तलाशने लगे। इसी दौरान शाम करीब 5:45 बजे पड़ोस में रहने वाला रियाज खान घायल अवस्था में बच्ची को लेकर आया और दावा किया कि वह छत से गिर गई है।
MP News के मुताबिक, बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए रतलाम रेफर किया गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि बच्ची के शरीर पर आई चोटें गिरने से नहीं, बल्कि किसी कठोर वस्तु से मारपीट के कारण हुई हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए।
सीएसपी आकांक्षा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी रियाज खान ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने स्वीकार किया कि बच्ची अक्सर अन्य बच्चों के साथ उसके घर खेलने आती थी। घटना वाले दिन बच्ची घर पर अकेली थी। आरोपी ने गलत नीयत से बच्ची के साथ अपराध करने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर उसने उसे धक्का दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद आरोपी ने बच्ची को बोरी में डालकर कपड़े धोने वाली मोगरी से बुरी तरह पीटा।
आरोपी ने बच्ची को मृत समझकर छोड़ दिया था, लेकिन सांसें चलती देख वह खुद ही उसे डॉक्टर के पास ले गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। MP News के अनुसार, यह मामला पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर रहा है।






