छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरगुजा संभाग
ChhattisgarhNews : 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसील का बाबू गिरफ्तार, मुआवजा दिलाने की एवज में मांगे थे पैसे

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसील के बाबू लोखन राम को गिरफ्तार किया है। बाबू लोखन राम ने क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसके पहले 15 हजार रुपये दिया था। लेकिन बाबू नहीं माना, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB से की। एसीबी की टीम बंद कमरे में जांच कर रही है। ऐसे में और भी लोगों के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। यह मामला जरही तहसील का है।




