छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 11 कलेक्टरो का तबादला, दंतेवाड़ा,अंबिकापुर, कोरबा समेत इन कलेक्टरों को बदला गया

विधानसभा सत्र के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 IAS अधिकारियों का तबादला कर बड़ा प्रशासनिक reshuffle किया है। दंतेवाड़ा, कोरबा, सरगुजा, सुकमा, नारायणपुर और बेमेतरा समेत कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए। 2019 बैच के दो युवा IAS अधिकारियों को पहली बार कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है।

राज्य शासन ने यह आदेश 16 दिसंबर 2025 की शाम जारी किया, जब विधानसभा सत्र चल रहा है, जो फैसले को और अहम बना देता है। आदेश में साफ लिखा है कि कई तबादले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप किए गए हैं, ताकि चुनाव संबंधी व्यवस्था मजबूत की जा सके।

किन जिलों के कलेक्टर बदले
अजीत वसंत को कोरबा से हटाकर सरगुजा का कलेक्टर बनाया गया।
कुणाल दुदावत को दंतेवाड़ा से कोरबा का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया।
देवेश कुमार ध्रुव अब सुकमा से स्थानांतरित होकर दंतेवाड़ा के कलेक्टर बने।
प्रतिष्ठा ममगई को नारायणपुर से बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया।
नम्रता जैन को रायपुर अपर कलेक्टर से प्रमोट कर नारायणपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अमित कुमार अब बिलासपुर निगम आयुक्त से सुकमा के नए कलेक्टर होंगे।

बड़े पद और प्रमोशन वाली पोस्टिंग
सरगुजा कलेक्टर रहे विलास भोसकर संदिपान को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ बनाया गया है, जिसे प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है।

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की अहम जिम्मेदारी दी गई है, जबकि संजीव कुमार झा से NHM का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।

अन्य अफसरों की नई जिम्मेदारियां
प्रकाश कुमार सर्वे को अपर कलेक्टर सारंगढ़–बिलाईगढ़ से बिलासपुर नगर निगम आयुक्त बनाया गया।
गजेन्द्र सिंह ठाकुर को सुकमा अपर कलेक्टर से धमतरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में भेजा गया।
रोमा श्रीवास्तव को धमतरी जिला पंचायत के CEO पद से मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया गया।

छत्तीसगढ़ में 11 कलेक्टरो का तबादला
ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button