Sonam Yeshe: भूटान के स्पिनर ने रचा इतिहास, 7 रन देकर झटके 8 विकेट

Sonam Yeshe : ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भूटान का नाम रोशन करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। भूटान और म्यांमार के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में युवा स्पिनर सोनम येशे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आज तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था। उन्होंने महज 7 रन देकर 8 विकेट झटकते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
इस मुकाबले में Sonam Yeshe की फिरकी के आगे म्यांमार के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। येशे ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन खर्च किए और 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उनकी इकोनॉमी महज 1.75 रही, जो इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को और भी खास बनाती है। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत म्यांमार की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 26 रन पर सिमट गई।
म्यांमार को इतने कम स्कोर पर ढेर करने के बाद भूटान ने यह मैच 82 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ भूटान ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। यह भूटान क्रिकेट के लिए एक यादगार पल माना जा रहा है।
इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मलेशिया के सयाजरुल इद्रस के नाम था, जिन्होंने 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे। लेकिन Sonam Yeshe अब टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों की सूची में अब येशे का नाम सबसे ऊपर दर्ज हो गया है। उनका यह प्रदर्शन न केवल भूटान क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि वैश्विक क्रिकेट मंच पर भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा।






