छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ जंबूरी विवाद में नया पेंच, गजेंद्र यादव है अध्यक्ष तो सांसद बृजमोहन के दावों का क्या ?

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी 2026 की शुरुआत से ठीक पहले भारत स्काउट्स और गाइड्स के अध्यक्ष पद को लेकर तगड़ा घमासान छिड़ गया है। एक तरफ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव खुद को पदेन अध्यक्ष बता रहे हैं, तो दूसरी ओर रायपुर सांसद और पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल यह दावा छोड़ने को तैयार नहीं कि असली वैधानिक अध्यक्ष वही हैं।

विवाद की पृष्ठभूमि
विधानसभा चुनाव 2023 के बाद बीजेपी सरकार बनने पर बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा मंत्री बनाया गया था और इसी पद के आधार पर उन्हें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष पांच साल के लिए चुना गया था। अध्यक्ष बनने के बाद से वह लगातार पद पर काम कर रहे थे, लेकिन अब जंबूरी शुरू होने से पहले ही उनका कार्यकाल विवादों के घेरे में आ गया है।

13 दिसंबर का आदेश और नया मोड़
जंबूरी 2026 की तैयारियों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर को आदेश जारी कर वर्तमान स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का पदेन राज्य अध्यक्ष मनोनीत कर दिया। आदेश में उप-नियम 17, कंडिका (1) का हवाला देते हुए साफ लिखा गया कि गजेंद्र यादव अब राज्य अध्यक्ष के तौर पर दायित्व संभालेंगे, जिसके बाद पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया।
​देखे आदेश

हाईकोर्ट की शरण में बृजमोहन
अध्यक्ष पद पर अपना हक बताते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने 7 जनवरी 2026 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी और खुद को अभी भी वैधानिक अध्यक्ष बताया। उनका तर्क है कि वे पांच साल के लिए चुने गए हैं, इसलिए बिना प्रक्रिया के उन्हें हटाया नहीं जा सकता, यही वजह है कि 5 जनवरी को जंबूरी से जुड़ी बैठक भी उन्होंने ही ली थी।

जंबूरी और फैसले पर टिकी निगाहें
ऐसे माहौल में आज से शुरू हो रही राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी 2026 भी कानूनी अनिश्चितता की छाया में आ गई है कि कार्यक्रम की अगुवाई किसके नाम के साथ जुड़ी मानी जाएगी। अब सबकी नजर हाईकोर्ट की सुनवाई पर है, जहां से आने वाला फैसला न सिर्फ अध्यक्ष पद की स्थिति साफ करेगा, बल्कि जंबूरी के भविष्य की दिशा भी तय कर सकता है।

कांग्रेस ने की जांच की मांग
कांग्रेस का मानना है कि बच्चों से जुड़े इस बड़े आयोजन में करप्शन आरोपों की गंभीर जांच होनी ही चाहिए। पहली बार कोई बीजेपी सांसद अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट गए हैं। जाहिर है ये स्थिति बीजेपी के लिए बड़ा चैलेंज बन चुकी है। सवाल है कि ये हालत क्यों बने? क्या वाकई कमीशन के लिए नेताओं की लड़ाई का खामियाजा जनता भुगत रही है?

बालोद के दुधली में आज से शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के समीप ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी आज दोपहर 2 बजे राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में शुरू होगा। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 5 दिवसीय इस भव्य आयोजन के लिए 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 8000 से अधिक प्रतिभागी बालोद पहुंच चुके हैं, जबकि कुल संख्या 15 हजार तक पहुंचने की संभावना है।

देश-विदेश से आएंगे प्रतिभागी
13 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के 4252 रोवर-रेंजर सहित देश–विदेश के कुल 15 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। पहली बार देश में आयोजित हो रही नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की भी भागीदारी इसे और खास बना देगी।

जंबूरी में होंगी विविध गतिविधियां
5 दिवसीय इस आयोजन के दौरान प्रतिभागी कई सांस्कृतिक, बौद्धिक और साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे-

मार्च पास्ट एवं क्लोजिंग सेरेमनी
एथेनिक फैशन शो
एडवेंचर एरिया और वॉटर स्पोर्ट्स
उप शिविर गतिविधियां व ओवरनाइट हाइक
कैप फायर, रोड कैम्प फायर
राज्य प्रदर्शनी और कैंप क्राफ्ट
आदिवासी कार्निवल और स्टेट गेट
राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम
पायनियरिंग प्रोजेक्ट
मास ट्री प्लांटेशन
आपदा प्रबंधन एवं बैंड प्रतियोगिता
युवा सांसद, फॉक डांस, क्विज प्रतियोगिता
बैकवुडमैन कुकिंग आदि

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button