देश दुनिया

Nitin Nabin Networth: कितने अमीर हैं BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन? पत्नी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी

Nitin Nabin Networth: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन आज से आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. आज मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को उन्होंने पद भार संभाला है. नितिन नबीन के पास कुल कितनी संपत्ति है और आय के स्त्रोत क्या हैं? यहां जानेंगे. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को जो अपनी संपत्ति का हलफनामा पेश किया था. उसके अनुसार नितिन नबीन की नेटवर्थ 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

बता दें, नितिन नबीन बिहार सरकार में मंत्री हैं और वे पटना के बांकीपुर से लगातार पांच बार के विधायक हैं. 2025 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है और नेटवर्थ 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है. उनकी कार कलेक्शन की बात की जाए तो नितिन नबीन के नाम पर एक स्कॉर्पियो और एक इनोवा क्रिस्टा कार है.
इसके अलावा उनके नाम पर कोई भी जमीन नहीं है, चाहे वह खेती की जमीन हो या कॉमर्शियल. उनके नाम पर कोई घर भी नहीं है. उन्होंने शेयर बाजार में भी कोई निवेश नहीं किया है. उनके ऊपर 56 लाख रुपए का कर्ज भी है. नितिन नबीन के नाम पर 3 LIC और एक HDFC पॉलिसी है. लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके परिवार के पास कुछ नहीं है. उनसे ज्यादा प्रॉपर्टी परिवार के नाम पर दर्ज है.
11 लाख रुपए के जेवरात
चुनावी हलफनामे के अनुसार, नितिन नबीन के पास कुल 92.71 लाख रुपए की अचल संपत्ति है, तो वहीं बच्चों और पत्नी के नाम पर 68 लाख रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति है. नितिन नबीन और उनकी पत्नी-बच्चों के पास लगभग 11 लाख रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी है. नकदी की अगर बात की जाए तो उनके पूरे परिवार के पास सिर्फ 60 हजार रुपए है. जबकि परिवार के खातों पर 98 लाख रुपए से ज्यादा जमा है.

नितिन नबीन से अमीर हैं उनकी पत्नी
नितिन नबीन की पत्नी ने शेयर बाजार में भी निवेश किया है. हलफनामे के अनुसार, मिडकैप और मल्टीकैप फंड्स में 6 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश किया है. इसके अलावा LIC और एसबीआई लाइफ इंश्योंरेंस पॉलिसी है. नितिन नबीन की पत्नी Navira Enterprises कंपनी की डायरेक्टर भी हैं. अचल संपत्ति की अगर बात की जाए तो पत्नी के पास करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति है. जिसमें 28 लाख रुपए कीमत की कृषि योग्य भूमि और पटना में 1.18 करोड़ रुपए का घर है. नितिन नबीन की प्रोपर्टी का यह डेटा विधानसभा चुनाव 2025 में दिए गए हलफनामे के आधार पर है.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button