पहले ‘कका’ और ‘बाबा’ और अब दीपक बैज और भूपेश बघेल के बीच है विवाद, कांग्रेस का बंटाधार… : शिवराज सिंह चौहान

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस वक्त सियासी पारा चढ़ गया जब केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी पर तीखा तंज कसा। जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पलटवार करते हुए भाजपा के भीतर चल रही खींचतान की फेहरिस्त गिना दी।
“कका-बाबा के बाद अब नया विवाद” -शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले यहाँ कका (भूपेश बघेल) और बाबा (टी.एस. सिंहदेव) के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। अब यह विवाद प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच शिफ्ट हो गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि नेताओं की इस आपसी लड़ाई में पार्टी का आम कार्यकर्ता बुरी तरह पीस रहा है।
“एमपी का बच्चा-बच्चा जानता है यादवीय संघर्ष” : दीपक बैज
शिवराज सिंह के आरोपों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने करारा जवाब दिया। बैज ने कहा कि दूसरों के घर में झांकने से पहले शिवराज को अपने राज्य की स्थिति देखनी चाहिए।बैज ने कहा कि एमपी में शिवराज सिंह और वर्तमान सीएम मोहन यादव के बीच ‘यादवीय संघर्ष’ चल रहा है, जिसे वहां का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल और अजय चंद्राकर जैसे दिग्गज नेताओं का नाम लेते हुए पूछा कि भाजपा के भीतर इनके साथ क्या हो रहा है, यह भी जगजाहिर है।
किसानों के हित में ध्यान दे : बैज
दीपक बैज ने नसीहत दी कि शिवराज सिंह को राजनीति के बजाय छत्तीसगढ़ के किसानों से धान खरीदी के महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करनी चाहिए।
भूपेश सरकार खा गई थी 18 लाख घर -शिवराज सिंह चौहान
राजनीतिक बयानबाजी के बीच शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने पीएम आवास योजना को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अद्भुत काम हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो 18 लाख आवास भूपेश बघेल की सरकार खा गई थी (रुकवा दिए थे), उन्हें भाजपा सरकार ने आते ही जनता को एक साथ समर्पित किया है।






