छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

नवा रायपुर में आंदोलनरत 600 रसोइयों के खिलाफ FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिड डे मील बनाने वाले करीब 87 हजार रसोइया एक महीने से ज्यादा समय से हड़ताल पर हैं. रसोइया संयुक्त संघ के ये सदस्य अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस दौरान करीब 600 रसोइयों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. यह FIR चक्काजाम और तोड़फोड़ करने के आरोप में अभनपुर थाना में दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद हड़ताल पर बैठे रसोइया आक्रोशित हो गए हैं.

एक महीने से ज्यादा समय से हड़ताल जारी
छत्तीसगढ़ में मिड-डे मील रसोइया अपनी मांगों को लेकर 29 दिसंबर 2025 से हड़ताल पर हैं. ये हड़ताल रायपुर के तूता धरना स्थल पर जारी है. एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी हड़ताल जारी है. क्यों हड़ताल पर बैठे रसोइया संघ के सदस्य? छत्तीसगढ़ में मिड-डे मील रसोइया तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ को कलेक्टर दर से मानदेय दिया जाए सरकार द्वारा किया गया 50% मानदेय बढ़ोतरी का वादा तुरंत पूरा किया जाए. छात्र संख्या कम होने के नाम पर रसोइयों को निकाले जाने की प्रक्रिया बंद हो और अंशकालीन रसोइयों को पूर्णकालीन किया जाए.

2 रसोइयों की मौत की खबर
इसी बीच हड़ताल पर बैठे 2 रसोइयों की मौत हो गई है. इस मामले को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से बयान जारी किया गया था. लोक शिक्षण संचालनालय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों रसोइयों की मौत का धरना स्थल से कोई लेना-देना नहीं है. लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा स्पष्ट किया गया कि कुछ ऑनलाइन न्यूज चैनलों द्वारा यह भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है कि तूता धरना स्थल पर हड़ताल में बैठे रसोइयों में से दो की तबीयत बिगड़ने से मौके पर ही मृत्यु हो गई, जो कि पूर्णतः भ्रामक और तथ्यहीन है.

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button