छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

आस्था के सैलाब के बीच चैत्र नवरात्र का समापन : सिर पर खप्पर, मुंह में बाना, मांदर की थाप पर थिरकते कदम, देवी के रूप में झूपते भक्त, रामनवमी तिथि पर मंदिरों और घरों से निकली विसर्जन यात्रा

केशव पाल @ तिल्दा-नेवरा | शक्ति की भक्ति का महापर्व चैत्र नवरात्र का गुरूवार को रामनवमी तिथि पर आस्था के सैलाब के बीच समापन हुआ। नौ दिनों तक चले नवरात्र के अंतिम दिन जोत-जँवारा का विसर्जन हुआ। इस दौरान मंदिरों और घरों से विसर्जन यात्रा निकली। जहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गौरतलब है कि, इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत दुर्लभ महासंयोग के बीच हुआ था। अंचल के गांवों में चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन हुआ। जहां आहूति देने श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा। नवमीं तिथि पर गांव-गांव में जँवारा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। मां के भक्त मुंह में बाना छिदवाकर जँवारा विसर्जन शोभायात्रा में निकले तो वहीं महिलाएं, युवतियां व बालिकाएं अपने सिर पर जँवारे के खप्पर रखकर चल रही थीं। देवी मंदिरों और घरों से निकले जँवारों की शोभायात्रा गांव भ्रमण के बाद स्थानीय तालाब में विसर्जित होने पहुंची। जहां पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान देर रात तक तालाब पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। उल्लेखनीय है कि, नौ दिनों तक मां की आराधना में लीन भक्तों ने विधि-विधान से मां का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लेकर व्रत का समापन किया। आसपास के सभी देवी मंदिरों सहित घरों में भी कन्या भोज का आयोजन किया गया। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन जँवारों के विसर्जन यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश जँवारा रखकर नंगे पैर यात्रा में शामिल हुई। एक ओर महिलाएं अपने सिर पर जँवारा लेकर चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर भक्तगण जसगीत गाते चल रहे थे। नौ दिनों तक माता की सेवा में लगे भक्तों ने पारंपरिक बाजे-गाजे के साथ नम आंखों से माता को विदाई दी। जस सेवागीत गाते सेवा मंडली के साथ भक्त बाना लिए शोभा यात्रा निकालकर जँवारा और पाठपीड़ा को स्थानीय तालाब में विसर्जित किया। दर्शन के लिए शोभा यात्रा में आसपास के गांव से भी भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा में बाना लिए थिरकते कदम से भक्त चल रहे थे। जसगीत और मांदर की थाप के साथ ही जहां कुछ महिलाएं देवी चढ़ने पर झूपते हुए चल रहे थे, तो वहीं शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु भक्त नाचते-गाते विसर्जन के लिए पहुंचे। चैत्र नवरात्र के अवसर पर पूरे नौ दिनों तक देवी मंदिरों में आस्था की मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई थी। इस दौरान सुबह से देर रात तक मंदिर परिसर जसगीतों से गुंजायमान होता रहा। तो वहीं दर्शन-पूजन करने भक्त सपरिवार देवी मंदिर पहुंच रहे थे।

शहर से लेकर देहात तक भक्तिमय

शक्ति की भक्ति शहर की सड़कों पर भी दिखाई दी। मौका था जोत-जँवारा विसर्जन का। माता के भक्त इसमें सांग लेकर शामिल हुए और अपनी भक्ति प्रकट की। इस बीच भक्त सांग-बाना का प्रदर्शन करते रहे। यात्रा के साथ चल रही झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। आज चैत्र नवरात्र के नवमीं के दिन भक्तों का उत्साह दोगुना नजर आया। शहर में ज्योति कलश और जँवारे का विसर्जन किया गया। विभिन्न स्थानों से ज्योति कलश और जँवारे का विसर्जन करने श्रद्धालु जुलूस में निकले। रात में कई जगह भक्तिमय विविध आयोजन भी हुए।

नौ कन्या भोज का आयोजन

चैत्र नवरात्र के अवसर पर शहर सहित अंचल में कई स्थानों पर नौ कन्या भोज का आयोजन भी हुआ। पूर्णाहुति होने के बाद दूसरे दिन भी नौ कन्या भोज कराया गया। वहीं नवरात्रि उपवास रहने वाले भक्तों ने महाष्टमी से विसर्जन तक अपने-अपने घरों में भी नौ कन्या भोज कराकर माता से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर जगह-जगह आहुति के साथ देवी भक्तों ने नौ कन्याओं को भोज कराकर मनोकामना की।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है