राशन वितरण में गड़बड़ी, जांच करने पहुंचे खाद्य अधिकारी
बिलासपुर: तखतपुर क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में राशन वितरण में गड़बड़ी सामने आई है। खाद्य विभाग के अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि राशन दुकान में सेल्समैन द्वारा इलेक्ट्रानिक काटे में छेड़-छाड़ कर राशन तौलने का वीडियो वायरल हुआ था।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया और खाद्य निरीक्षक जांच में पहुंचे लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जांच आधी अधूरी की गई और लीपापोती का प्रयास किया गया।
खाद्य निरीक्षक के जांच से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए उन्होनें मंगलवार को जनदर्शन में कलेक्टर सहित एसडीएम के कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत करने की बात कही है वहीं खाद्य निरीक्षक ने बताया है कि जांच में अनियमितता मिली है जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
एसडीएम कार्यालय से नोटिस जारी कर समिति से दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। मामला तखतपुर विकासखंड के ग्राम पेंडारी का है यहां राशन दुकान का सेल्समैन परमानंद बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे वो राशन तौलने के दौरान इलेक्ट्रानिक काटे में पैर रखकर राशन का तौल करते हुए वजन को प्रभावित करते दिख रहे है।
जिसके बाद सोमवार को तखतपुर खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार जांच के लिए राशन दुकान पेंडारी पहुंचे और इलेक्ट्रानिक काटे का मुआयना किया और सेल्समैन का बयान दर्ज किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जांच पर ही सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया की सिर्फ आरोपी सेल्समैन का ही बयान दर्ज किया गया जबकि न ही हितग्राहियों का बयान लिया गया न ही ग्रामीणों का जबकि ग्रामीण बड़ी संख्या में वहा अनियमितता से संबंधित अपना बयान दर्ज कराना चाह रहे थे।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है की जब जांच अधिकारी से ग्रामीणों का बयान दर्ज करने कहा गया तो वो वहा से उठकर चले गए अब ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत करने की बात कह रहे हैं।