रायपुर संभाग

देवांगन नाईट” का भव्य आयोजन 30 अप्रैल को परमेश्वरी भवन प्रगति नगर में

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में 30 अप्रैल को “देवांगन नाईट” का भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस हेतु देवांगन समाज में जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देवांगन समाज की प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित और सम्मानित करना है। उक्त जानकारी देते हुए देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि इसके तहत अनेक आकर्षक कार्यक्रम एवं विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के सांस्कृतिक विभाग द्वारा नृत्य प्रतियोगिता-एकल, युगल एवं समूह वर्ग में, गायन प्रतियोगिता- एकल, युगल एवं समूह वर्ग में, वादन प्रस्तुति- कोई भी वाद्ययंत्र का वादन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा कला विभाग द्वारा विद्यार्थियों हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, बालिका एवं महिलाओं हेतु रंगोली व मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सभी वर्गों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के महिला सशक्तिकरण एवं कुटीर उद्योग विभाग द्वारा समाज की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री तथा कोसा वस्त्रों की प्रदर्शनी सह बिक्री का स्टाल लगाया जाएगा। इस संबंध में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के केन्द्रीय समिति, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कलाकारों की बैठक में देवांगन नाईट के आयोजन को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियां दी गई।

बैठक में समिति के सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, संरक्षक रामानंद देवांगन, उपाध्यक्ष रेशमलाल देवांगन, जितेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदूसर, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका सुमन देवांगन, अध्यक्ष उषा देवांगन, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी रामगोपाल देवांगन, कला प्रभारी हरीश देवांगन, कुटीर उद्योग विभाग प्रभारी गायत्री देवांगन, मधुबाला देवांगन, कल्पना देवांगन, भगवती देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी नरेन्द्र देवांगन, खेल प्रभारी हेमकैलाश देवांगन, श्रवण देवांगन सहित अनेक कलाकार एवं सदस्य गण उपस्थित थे। बैठक में समाज के सभी वर्गों से “देवांगन नाईट” कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने एवं सक्रिय भागीदारी करने हेतु अपील की गई ।

मैं खुद नहीं जानता कब बनूंगा सीएम , कौन होगा अगला सीएम ये तो जनता तय करेगी- टीएस बाबा

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है