तिल्दा नेवरा – अल्ट्राटेक सीमेंट में इंजीनियर की गिरकर मौत, प्रबंधन बता रहा है आत्महत्या, विरोध में श्रमिक मृतक के शव को नहीं दे रहे है उठाने
केशव पाल- तिल्दा- नेवरा। तिल्दा- नेवरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में कार्यरत एक मैकेनिकल इंजीनियर की गिरने से मौत हो गई। प्रबंधन इसे आत्महत्या की आशंका जता रहा है। विरोध में श्रमिक मृतक के शव को उठाने नहीं दे रहे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में मैकनिकल इंजीनियर रेखराज कौशिक की किलन से गिरने से मौत हो गई। प्रबंधन ने घटना की सूचना नेवरा पुलिस को दी, जहां थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। वहीं शाम तक शव को श्रमिकों ने उठाने नहीं दिया है। श्रमिक 40 लाख रुपए मुवावजा व मृतक के एक परिजन को नौकरी की मांग कर रहे हैं। शाम तक बात नहीं बनी है। नेवरा थाना प्रभारी दल बल के साथ उपस्थित है।
मैकेनिक ने कूदकर आत्महत्या की – प्रबंधन
मामले में प्लांट प्रबंधन का कहना है कि मृतक ने किलन से कूदकर आत्महत्या की है, जिस स्थान पर वह गया है, वह उसका साइड भी नहीं है और यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी है, यहां मजदूरों के गिरने की बहुत कम आशंका है। ऐसे में मृतक उस स्थान पर क्यों गया था, एक सवाल बना हुआ है। बहरहाल नेवरा पुलिस घटना स्थल पर उपस्थित है।