सीएम के परिवार के लोगों का नाम लेने बनाते है दवाब….ईडी के उपर प्रताड़ना का लगाया आरोप, ..ढेबर ने कोर्ट मे कहा मै कर लूंगा खुदकुशी
रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी अनवर ढेबर ने स्पेशल कोर्ट में ईडी के अधिकारी-कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं. ढेबर ने कोर्ट में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के सामने ईडी अधिकारी-कर्मचारियों की ओर ऊंगली दिखाकर कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही, सीएम व उनके परिवार के लोगों का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ढेबर ने कहा कि वे प्रताड़ना से तंग आ चुके हैं. ऐसा रहा तो वे खुदकुशी कर लेंगे
अनवर ढेबर के साथ एक और आरोपी कोर्ट में पेश
छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू है. पूर्व में गिरफ्तार किए गए अनवर ढेबर के साथ अप्पू को भी स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी की टीम ढेबर की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी. साथ ही, अप्पू को भी रिमांड में देने की मांग करेगी, जिससे पूछताछ की जा सके.
ईडी की टीम ने शनिवार को शराब घोटाले में कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही थी. इस बीच मंगलवार को ईडी ने रायपुर और भिलाई में कुछ और लोगों पर छापेमारी की थी. इनमें नितेश पुरोहित भी शामिल था. ऐसी खबरें आ रही हैं कि हवाला के जरिए लेनदेन में पुरोहित की भूमिका थी. इस कारण उसकी गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है.
ईडी ने छत्तीसगढ़ में शराब में 2000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. इसमें अनवर ढेबर को मुख्य सरगना बताया है. अनवर ढेबर रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई हैं. शराब घोटाले के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले इस मामले की जांच के दौरान छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया उर्फ पप्पू भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, नवीन केडिया के अलावा आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी, एडीओ जनार्दन कौरव आदि के यहां छापे पड़ चुके हैं. वहीं, दर्जनभर से ज्यादा जिलों के आबकारी अधिकारियों से पूछताछ चल रही है.
वहीं, कोल परिवहन में कथित लेवी के मामले की जांच के बाद ईडी ने आईएएस रानू साहू, विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय आदि की संपत्ति कुर्क करने की भी जानकारी दी है. देखे वीडियो
बता दे कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कई सवाल पूंछे थे…देखे वीडियों