सरगुजा संभाग

विश्व आदिवासी दिवस पर वृहद जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु तैयारियों की खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की समीक्षा

अम्बिकापुर / विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले में वृहद जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत द्वारा गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली गई।

जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वनाधिकार पत्र, हितग्राही मूलक कृषि सामग्री, चेक वितरण अन्य सामग्रियों सहित आवश्यक दस्तावेज हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे, इसके साथ ही अद्भुत लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मंत्री श्री भगत ने सभी अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था और गरिमामय आयोजन के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, एसपी श्री सुनील शर्मा, डीएफओ श्री पंकज कमल, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर सहित एसडीएम अम्बिकापुर एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम गरिमापूर्वक आयोजित किया जाएगा।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों की 5 हजार 633 पंचायतों को ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ के तहत द्वितीय किश्त 2 करोड़ 81 लाख 65 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित करेंगे। प्रत्येक पंचायत को 5 हजार रूपए की मान से द्वितीय किश्त दी जाएगी। पंचायतों को ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ योजना के तहत प्रतिवर्ष दी जाने वाली 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का उद्देश्य आदिवासी तीज-त्यौहारों का गांव में गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करना है।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button