BREAKING : अब ED ने मुख्यमंत्री को भेजा समन, राजनीतिक गलियारों में हड़कंप
झारखंड। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन संबंधित मामलों में पूछताछ के लिए ईडी ने दूसरा समन भेजकर आज 24 अगस्त, गुरुवार को बुलाया है। वे ईडी कार्यालय जाएंगे या नहीं, इस पर संशय है।
उन्होंने अब तक ईडी को इससे संबंधित कोई पत्राचार नहीं किया है। सूचना है कि वे ईडी के अधिकार को सर्वोच्च न्यायालय में भी चुनौती दे सकते हैं। हालांकि इससे संबंधित सूचना भी अब तक सामने नहीं आई है।
वे ईडी से समय मांग सकते हैं अथवा कार्यालय जा सकते हैं इसकी भी संभावना है। हालांकि गुरुवार के उनके शेड्यूल में प्रोजेक्ट भवन सचिवालय का कार्यक्रम है। इससे पूर्व ईडी ने 8 अगस्त को समन कर उन्हें 14 अगस्त को बुलाया था। मुख्यमंत्री 14 अगस्त को ईडी कार्यालय नहीं गए थे। उन्होंने ईडी के समन की वैधानिकता को चुनौती देते हुए समन वापस लेने को कहा था। इसके बाद ही ईडी ने उन्हें दूसरा समन किया था।